प्रोफेषनल एग्जामिनेषन बोर्ड मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा आयोजित समूह - 5 के अंतर्गत सह-चिकित्सीय कर्मियों के पदों की संयुक्त भर्ती परीक्षा-2020 में चयनित अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेष सह-चिकित्सीय परिषद में पंजीयन कराना अनिवार्य है दस्तावेजों का सत्यापन प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार ही पंजीयन किया जावेगा । म.प्र. के बाहर किसी अन्य राज्य से पैरामेडिकल पाठयक्रम उत्तीर्ण छात्रों के लिए पंजीयन हेतु आवष्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं - हाई स्कूल अंकसूची, हायर सेकेण्डरी अंकसूची, पैरामेडिकल कोर्स की अंकसूची, पैरामेडिकल पाठयक्रम उत्तीर्ण होने संबंधी प्रमाण पत्र/उपाधि, जिस राज्य से कोर्स किया है उस राज्य से प्राप्त पंजीयन प्रमाण पत्र तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र, जिस वर्ष छात्र ने प्रवेष लिया था उस वर्ष के लिए संबंधित संस्था को कोर्स संचालित करने हेतु शासन से प्राप्त मान्यता संबंधी पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ, यदि तत्तकाल का आवेदन है तो तत्काल में आवष्यकता का प्रूफ ।
|